विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मापुरी ने एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को सांप्रदायिक और असंवैधानिक करार दिया था। जिसे लेकर भाजपा सांसद ने उनसे पूछा है कि क्या वह पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए लड़ना चाहते हैं।
धर्मापुरी ने कहा, ‘ओवैसी कहता है कि सीएए सांप्रदायिक और असंवैधानिक है। ऐसे में वह एक सार्वजनिक सभा को संबोधित नहीं कर सकते क्योंकि तेलंगाना नगरपालिका चुनावों से पहले निजामाबाद में आचार संहिता लागू है। मैंने जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग और पुलिस को पत्र लिखा है। उन्होंने आगे कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी यहां देश को बांटने के लिए आ रहे हैं। क्या वह पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले लोगों के लिए लड़ना चाहते हैं। वह एक राष्ट्र विरोधी के तौर पर काम कर रहे हैं। उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए और हमेशा के लिए सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए।