विशेष संवाददाता
मथुरा। नए साल के पहले दिन यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे पर पर एक कार में 3 शव मिलने से हड़कंप मच गया। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। कार में एक पिस्टल भी थी, इसके बाद मामले में आत्महत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार,गाड़ी में एक गंभीर हालत में बच्चा भी मिला है, इस इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में मामला बिजनस में घाटा या पारिवारिक कलह के कारण उठाया गया कदम जैसा लगा रहा है। थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक कार खड़ी मिली। कार अंदर से लॉक थी। कार के न खुलने पर शीशा तोड़कर देखा गया तब अंदर तीन लाशें पड़ी थीं जबकि एक बच्चे की सांस चल रही थी। मृतक की पहचान गऊ घाट स्थित लाल दरवाजा निवासी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा और बेटी धान्या अग्रवाल के रूप में हुई है। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।