विशेष संवाददाता
लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार के गया में जागरुकता रैली को जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट) में भारतीय वायुसेना के वीर जवानों द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान की भाषा ही बदल गई है. योगी ने कहा कि आज पाकिस्तान डर रहा है और वहां की सरकार को डर है कि भारत पोक को वापस ले सकता है. उन्होंने कहा कि अब उसे डर है कि कही पाकिस्तान का विभाजन ना हो जाए.
जागरुकता रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं. उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भाषा, जाति या मजहब का विरोधी नहीं है. वहीं कुछ मुट्टी भर लोग नागरिकता संसोधन अधिनियम के बारे में गलत भ्रम फला रहे है. सीएम योगी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून की सहायता से पाकिस्तान, अफ गानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से विस्थापित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और इसाई धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था, वे सभी भारत की नागरिकता के पात्र होंगे.
रैली में यूपी सीएम बोले कि 1950 में हुए नेहरु-लियाकत समझौते के अनुसार दोनों देश अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करेंगे और उन्हें अपने धर्म के सम्मान और रक्षा की पूरी छूट दी जाएगी. लेकिन पाकिस्तान में ये समझौता पूरी तरह फेल हो गया.