विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। निर्भया के गुनहगारों को फांसी देने के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा, ‘हम फिलहाल फांसी की तारीख नहीं बढ़ा रहे हैं।कोर्ट ने आगे कहा कि, ‘हम तो जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांग रहे हैं। उनसे स्टेटस रिपोर्ट मांग रहे हैं। जेल प्रशासन ने कोर्ट को पूरी जानकारी नहीं दी है। जेल प्रशासन को कोर्ट के सामने पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी।
उधर निर्भया गैंग रेप मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका गृह मंत्रालय के पास पहुंच गई है। जल्द ही नियम के तहत, इसे राष्ट्रपति के पास आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में गुरुवार को दिल्ली सरकार के बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी निर्भया के गुनहगार मुकेश की दया याचिका ठुकरा दी। अब मुकेश की याचिका गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी और नियमों के तहत वहां से उसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। मुकेश की दया याचिका पर अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ही अंतिम फैसला लेंगे।
इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी तारीख तय की है। मामले में पहले 4 में से एक दोषी मुकेश सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में निचली अदालत की ओर से जारी डेथ वॉरंट को चुनौती दी थी, इस पर हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणियों के साथ मुकेश से निचली अदालत में अर्जी दाखिल करने को कहा था। इसके बाद मुकेश ने 15 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में डेथ वॉरंट के खिलाफ अर्जी दाखिल की है।