विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली।आम आदमी पार्टी की मुफ्त पानी योजना को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने भी एक ऐसी ही एक योजना का ऐलान किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैशबैक स्कीम का ऐलान किया है। दिल्ली कांग्रेस के नेता मुकेश शर्मा और सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो दिल्ली में जिन लोगों को 20 हजार लीटर पानी मिलता है, अगर आप उस 20 हजार में से पानी बचाते हैं तो कैशबैक दिया जाएगा। हम 20 हजार लीटर की स्कीम को जारी करेंगे। इस स्कीम के तहत हमारा मकसद लोगों को जागरुक करना है। ये सारा पैसा लोगों के बैंक एकाउंट में पहुंचेगा। कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर भी निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि चुनावों से पहले राज्य सरकार ने 20 लीटर पानी मुफ्त में देने को कहा था। पानी सबका अधिकार है। पिछले 5 वर्षों में पानी का लेवल गिरा है। दिल्ली में पानी के टैंकर के रेट बढ़ गए।