संवाददाता
मुंबई। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक नई योजना पेश की है। एसबीआई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए एक स्पेशल ग्रीन कार लोन लॉन्च किया है। ये इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी के लिए लांच हुआ भारत का पहला ग्रीन कार लोन है। इस पहल का उददेश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की खरीदारी को बढ़ावा देना है। इसके लोन के तहत ग्राहकों को 8 साल तक के लिए लोन दिया जाएगा। एसबीआई के ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा। बैंक कार लोन गाड़ी के ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी रकम फाइनेंस करता है। बैंक की ओर से लांच किए गए इस लोन के तहत एसबीआई के ग्रीन कार लोन को 8 साल के अंदर चुकाना होगा। सामान्य गाड़ियों के लिए एसबीआई को जो लोन देना है उसे 7 साल में चुकाना होता है। एसबीआई की बेवसाइट के मुताबिक सरकारी कंपनियों के नियमित कर्मचारी, डिफेंस सैलरी पैकेज, पारा मिलिट्री सैलरी पैकेज और इंडियन कोस्टल गार्ड पैकेज कस्टमर्स और रक्षा ठिकानों पर शॉर्ट कमिशन्ड ऑफिसर्स आदि को यह सुविधा होगी।