नई दिल्ली। खेल संवाददाता
टीम इंडिया के लिए 2018 मिलाजुला रहा। टीम को जहां साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला में हार मिली वहीं ऑस्ट्रेलिया में वह पहली बार श्रृंखला जीतने के करीब है। श्रृंखला का अंतिम और चैथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाना हैं। टीम इंडिया के लिए 2019 भी काफी चुनौतियां लेकर आ रहा है। इस साल टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक दिवसीय श्रृंखला तो खेलनी ही है साथ विश्वकप के रूप में एक बड़ी चुनौती सामने खड़ी हुई है। टीम इंडिया ने विश्व कप से पहले 13 एकदिवसीय मैच खेलने हैं। इसके अलावा पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारतीय टीम शामिल होगी। विश्वकप की शुरुआत 30 मई से हो रही है लेकिन भारत का पहला मैच 5 जून होगा। इस बार विश्व कप राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यानी टूर्नमेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें आपस में एक-दूसरे से खेलेंगी।
भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल
3-7 जनवरी, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैथा टेस्ट, सिडनी सुबह 5 बजे
12 जनवरी. 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे, सिडनी सुबह 7ः50 बजे
15 जनवरी, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, ऐडिलेड सुबह 7ः50 बजे
18 जनवरी, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, मेलबर्न सुबह 7ः50 बजे
23 जनवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला वनडे, नेपियर सुबह 7ः30 बजे
26 जनवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा वनडे, माउंट मोउनगुई सुबह 7ः30 बजे
28 जनवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, तीसरा वनडे, माउंट मोउनगुई सुबह 7ः30 बजे
31 जनवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, चैथा वनडे, हेमिल्टन सुबह 7ः30 बजे
3 फरवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, पांचवां वनडे, वेलिंग्टन सुबह 7ः30 बजे
6 फरवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, पहला टी-20 वेलिंग्टन दोपहर 12ः30 बजे
8 फरवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, दूसरा टी-20 ऑकलैंड दोपहर 12ः30 बजे
10 फरवरी, 2019 भारत बनाम न्यू जीलैंड, तीसरा टी-20 हेमिल्टन दोपहर 12ः30 बजे
24 फरवरी, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे, मोहाली दोपहर 1ः30 बजे
27 फरवरी, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, हैदराबाद दोपहर 1ः30 बजे
2 मार्च, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे, नागपुर दोपहर 1ः30 बजे
5 मार्च, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चैथा वनडे, दिल्ली दोपहर 1ः30 बजे
8 मार्च, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां वनडे, दिल्ली दोपहर 1ः30 बजे
10 मार्च, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी-20 बेंगलुरु शाम 7ः00 बजे
13 मार्च, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी-20 विशाखापत्तनम शाम 7ः00 बजे
वर्ल्ड कप
5 जून, 2019 भारत बनाम साउथ अफ्रीका, मैच नम्बर-8, साउथहम्पटन दोपहर 3ः00 बजे
9 जून, 2019 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैच नम्बर-14, केनिंग्टन ओवल, लंदन दोपहर 3ः00 बजे
13 जून, 2019 भारत बनाम न्यूजीलैंड, मैच नम्बर-18, ट्रेंटब्रिज, नॉटिंगम दोपहर 3ः00 बजे
16 जून, 2019 भारत बनाम पाकिस्तान, मैच नम्बर-22, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3ः00 बजे
22 जून, 2019 भारत बनाम अफगानिस्तान, मैच नम्बर-28, साउथहम्पटन दोपहर 3रू00 बजे
27 जून, 2019 भारत बनाम वेस्ट इंडीज, मैच नम्बर 34, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर दोपहर 3ः00 बजे
30 जून, 2019 भारत बनाम इंग्लैड, मैच नम्बर 38, बर्मिंगम दोपहर 3ः00 बजे
2 जुलाई, 2019 भारत बनाम बांग्लादेश, मैच नम्बर 40, बर्मिंगम दोपहर 3ः00 बजे
6 जुलाई, 2019 भारत बनाम श्रीलंका, मैच नम्बर 44, हेडिंग्ले, लीड्स दोपहर 3ः00 बजे