एजेंसी
लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप ) बड़ी जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही है. उधर इस पर तमाम सियासी दिग्गजों की राय भी आने लगी है. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस आप की जीत को बड़ा संदेश करार दिया है.
दिल्ली में मीडिया से चर्चा में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली परिणाम का संदेश पूरे देश में जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब एक बार फिर किसान, गरीब, नौजवान, विकास और खुशहाली के लिए मतदान करेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि जो नफ़रत की राजनीति भाजपा बहुत दिनों से कर रही है, उसमें वे असफल रहेंगे.