संवाददाता
लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश में गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में
इजाफे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. मायावती ने इसे महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम बताया है.

मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया है, “खाना पकाने के गैर-सब्सिीडी वाले गैस सिलेण्डर के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीब व मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है. केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा.”