नई दिल्ली। संवाददाता
निजी दूरसंचार कंपनियों के लिए साल 2018 मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ जहां रिलायंस जिओ ने कई कंपनियों को टक्कर दी, वहीं दूसरी ओर कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। पिछले साल अक्टूबर महीने में बीएसएनएल और जियो ने मिलकर 10 करोड़ 80 लाख से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को अपना ग्राहक बनाया। वहीं निजी दूरसंचार कंपनियों जैसे, वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल, टाटा टेलीसर्विस के ग्राहकों की संख्या में 10 करोड़ से ज्यादा की कमी आई है। अक्टूबर 2018 में ही वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल को 90 लाख से अधिक ग्राहकों ने छोड़ दिया। ट्राई द्वारा जारी किए गए इस डेटा से निजी कंपनियों को चिंता में डाल दिया होगा। बताया जा रहा है कि कुछ कंपनियों द्वारा न्यूनतम बैलेंस मेनटेन रखने की खबर के बाद से नवंबर और दिसंबर के महीने में निजी दूरसंचार कंपनियों के यूजर्स की संख्या में और गिरावट आई होगी।