संवाददाता
रांची । 21 फ़रवरी को महाशिवरात्रि के दिन निकाले जानेवाली शिव बारात को लेकर तैयारी काफी जोर शोर से चलाई जा रही है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों को निमंत्रण पत्र के माध्यम से अध्यक्ष राजेश कुमार साहू समिति के सदस्यों के साथ लगातार आमत्रित कर रहे है वही झाकियों की तैयारी को लेकर समिति के संरक्षक अजय राय , मुख्य संयोजक दीपक लाल , राजू काठपाल ,जीतू जैन आदि पदाधिकारी के निगरानी में कोलकाता के कलाकार जोर सोर से झांकी को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।
इसकी तैयारी के सम्बन्ध में आज श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की बैठक अध्यक्ष राजेश कुमार साहू की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई जिसमे समिति के संरक्ष्क अजय राय मुख्य संयोजक दीपक लाल ,अध्यक्ष राजेश साहू ,दिलीप गुप्ता ,राजकुमार तलेजा ,दीपक नंदा ,नंदकिशोर चंदेल ,गोलू सिंह,सौरभ बर्मा ,जीतू जैन सहित अन्य शामिल हुए। 21 फ़रवरी को निकाले जाने वाले तैयारी को लेकर अब तक हुए गतिविधियों के संबंध में पूर्ण जानकारी बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दी। साथ ही तैयारी को लेकर अपनी टीम योजना के माध्यम से पूरी गतिविधियों की समीक्षा की गई ।