वर्चुअल क्रिप्टो करंसी लॉन्च कर सैकड़ों लोगों को करोड़ों का लगाया चूना
नई दिल्ली। विशेष संवाददाता
क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे जालसाज को पकड़ा है जिसने जॉब छोड़कर मनी ट्रेड कॉइन (एमटीसी) नाम से अपनी वर्चुअल क्रिप्टो करंसी लॉन्च कर देशभर में सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया। आरोपी की पहचान रोहित कुमार (32) के रूप में हुई। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए वह फाइव स्टार होटलों में सेमिनार करता था। उसने लोगों को लालच दिया था कि एक दिन उनकी यह करंसी 2500 डॉलर तक पहुंचेगी। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इस रैकेट में शामिल उसके तीन साथियों सचिन, विक्रम और टी काजी को महाराष्ट्र पुलिस पकड़ चुकी है। गैंग का पांचवां सदस्य डॉक्टर अमित लखनपाल अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अडिशनल सीपी अजीत कुमार सिंघला ने बताया कि क्राइम ब्रांच को लगातार शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली में कुछ लोग क्रिप्टो करंसी के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। अरुण कुमार नामक शख्स ने शिकायत दी थी कि उससे क्रिप्टो करंसी के नाम पर 13.90 लाख रुपए ठग लिए। रकम देने के बाद उन्हें पता चला कि इस नाम से कोई करंसी बाजार में नहीं है। पुलिस ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुराड़ी से रोहित कुमार को गिरफतार कर लिया है।