एजेंसी
लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने दिल्ली हिंसा को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता अनुराग भदौरिया ने दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक नफरत का वायरस है. इसके साथ ही अनुराग भदौरिया ने दिल्ली हिंसा मामले में हो रही कार्रवाई को लेकर भी सवाल किया है. अनुराग के अनुसार कानून तोड़ने वाले, दंगा करने वालों को सजा मिलनी चाहिए, चाहे शाहरुख़ हों या तहिर हुसैन लेकिन क्या दंगा भड़काने और नफ़रत फैलाने वाले कपिल मिश्रा को सजा नही मिलनी चाहिये?
अनुराग भदौरिया ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के कई केस जरूर आए हैं लेकिन इसमें किसी की भी मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली में नफरत के वायरस से महज दो दिन में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कोरोना से तो मास्क लगाकर बच जाएंगे, लेकिन नफ़रत के वायरस से कैसे बचेंगे? ये हिंदुस्तान को सोचने की ज़रूरत है.