संवाददाता
मुंबई : शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो ‘मुझसे शादी करोगे ‘ में दर्शकों को आए दिन नए ट्विटस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते शो को शहनाज और पारस के फैंस काफी एंजॉय कर रहे हैं. इस शो को एक्स बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस की ही तर्ज पर वह हर शुक्रवार शो में आते हैं और कंटेस्टेंट्स की क्लास लेते हैं. इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स को लेकर खुलासे भी करते हैं. ऐसे में शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर एक अलग ही ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जिसके तहत एक गेम खेला जाएगा और इसमें सभी घरवालों को लेकर कुछ खुलासे भी किए जाएंगे.
इस गेम के जरिए गौतम घरवालों को बताएंगे कि घर में एक-दूसरे को अलग-अलग टैग देने वाले इन कंटेस्टेंट्स को आखिर पब्लिक ने क्या टैग दिया है. गेम के शुरू होते ही सबसे पहले ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ के टैग पर बात शुरू हुई, जिस पर गौतम ने बाकि के घरवालों से पूछा कि आखिर पब्लिक ने ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’ का टैग किसे दिया होगा? इस पर बाकि के घरवालों ने संजना गलरानी का नाम लेना शुरू कर दिया. इस पर जसलीन मथारू ने भी संजना का नाम लिया और संजना ने जसलीन मथारू का. जिसे लेकर जसलीन और संजना के बीच काफी बहस भी होती है. इन सब के बाद आखिर में गौतम गुलाटी
बाकि के घरवालों को बताते हैं कि आखिर वह कौन सा घरवाला है, जिसे पब्लिक ने ‘ओवर एक्टिंग की दुकान’ का टैग दिया है. गौतम बताते हैं कि संजना नहीं बल्कि जसलीन मथारू वह कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें पब्लिक ने ओवरएक्टिंग की दुकान का टैग दिया है. इस पर जसलीन हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि वह एक्टप्रेसिव हैं, इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वह ओवरएक्टिंग करती हैं. जिस पर गौतम, जसलीन को वह वीडियो क्लिप भी दिखाते हैं, जिसके आधार पर पब्लिक ने उन्हें यह टैग दिया था. वहीं संजना गौतम गुलाटी के इस एनाउंसमेंट के बाद काफी खुश हो जाती हैं और हंसने लगती हैं.