नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ऐसे वर्किंग पत्रकारों के परिवारों को सहायता देने का निर्णय लिया है, जिनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे वर्किंग पत्रकारों की पहचान की जाए और उनके परिजनों को एक निश्चित धनराशि सहायता के तौर पर उपलब्ध कराई जाए। सरकार द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा सकती है।
पांच लाख रुपए तक की सहायता ऐसे पत्रकारों के परिजनों को दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है। देशभर में ऐसे पत्रकारों की पहचान करने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी लिस्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लगभग 30 ऐसे पत्रकारों की सूची सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिली है, जिनकी मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। मंत्रालय ने लिस्ट की जांच का काम जारी कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि 30 नामों की लिस्ट मिलने के बाद बाकी पत्रकारों की पहचान करने का काम किया जा रहा है, ताकि उनके परिवारों तक आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके।
