प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के विभिन्न क्षेत्रों को केवड़िया से जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को 17 जनवरी, 2021 को सुबह 11.00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें स्टै2च्यू ऑफ यूनिटी को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। इन ट्रेनों में केवडिया-वारासणी, दादर-केवडिया, अहमदाबाद-केवडिया, केवडिया-हजरत निजामुद्दीन, केवडिया-रीवा, चेन्नई केवडिया और प्रतापनगर-केवडिया व केवडिया प्रतापनगर मेमू ट्रेन शामिल हैं| दादर-केवडिया एक्सप्रेस, अहमदाबाद-केवडिया एक्सप्रेस और प्रतापनगर-केवडिया मेमू ट्रेनों की रोजाना सेवा उपलब्ध होगी| जबकि केवडिया-वाराणसी, केवडिया-रीवा और चेन्नई-केवडिया एक्सप्रेस सप्ताह में एक बार चलेगी| वहीं केवडिया-हजरत एक्सप्रेस निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक ट्रेन होगी|
17 जनवरी के समारोह के दौरान प्रधानमंत्री गुजरात में रेलवे से जुड़े अन्ये कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यी मंत्री विजय रूपाणी और केन्द्रीईय रेल मंत्री पियूष गोयल उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री डभोई–चांदोद गेज परिवर्तित ब्रॉड गेज रेल लाइन, चांदोद- केवड़िया नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, नवविद्युतीकृत प्रतापनगर-केवड़िया खंड और डभोई जंक्शन, चांदोड एवं केवड़िया के नये स्टेशन भवनों का उद्घाटन करेंगे। इन भवनों का निर्माण स्थाडनीय विशेषताओं तथा आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं के साथ सुरुचिपूर्ण रूप से किया गया है। केवड़िया स्टे शन हरित भवन प्रमाणन पाने वाला भारत का पहला रेलवे स्टे शन है। ये परियोजनाएँ आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के विकासात्म क गतिविधियों में वृद्धि, नर्मदा नदी के तट पर स्थित महत्वेपूर्ण धार्मिक एवं प्राचीन तीर्थ स्थेलों को कनेक्टिविटी में बढोतरी और घरेलू एवं अंतरराष्ट्री य पर्यटन में इजाफा करेगी तथा इस क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और नये रोजगार एवं व्यटवसाय के अवसर प्रदान करने में भी महत्वसपूर्ण भूमिका निभायेगी।
