कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 10,064 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जो हाल के कुछ महीनों में एक दिन में सामने आए संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। सोमवार को 13,788 नए मामले सामने आए थे। वहीं संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,064 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,05,81,837 हो गई है। वहीं, इस दौरान 137 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,52,556 हो गई है।