मुंबई के जुहू इलाके में स्थित एक होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट और समाज सेवा ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में बॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं ६ मॉडलों को रिहा किया गया है। कास्टिंग डायरेक्टर इस रैकेट में दलाल का काम कर रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआईयू के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर वेब सीरिज और टीवी विज्ञापनों में काम करने वाली मॉडलों को अधिक पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार के धंधे में धकेलता था। सीआईयू के एक अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर कास्टिंग डायरेक्टर को २ लाख रुपए दिए थे। कास्टिंग डायरेक्टर जब मॉडलों को लेकर होटल में पहुंचा तो उन्हें टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ८ महिलाओं को हिरासत में लेकर २ महिला दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं ६ मॉडलों को इस जिस्मफरोशी के धंधे से रिहा कराया गया। आरोपी कास्टिंग डायरेक्टर के पास से ५ लाख ५९ हजार रुपए नकदी, एक वाहन और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा १२०बी, ३७०, ३४ और पीटा एक्ट के तहत सांताक्रुज पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।