नई दिल्ली । नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के बाहर 29 जनवरी को हुई विस्फोट की घटना को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्या्हू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और अपने देश के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा। पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत में इजराइली दूतावास के निकट हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। मोदी ने नेतन्याहू को आश्वासन दिया कि भारत इजराइल के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा को अधिक महत्व देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेतन्याहू से कहा कि भारत दिल्ली में आतंकी हमले के दोषियों को तलाशने और दंडित करने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेगा।
ज्ञात रहे कि 29 जनवरी को दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के बाहर मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था। हालांकि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। इस अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थी और पुलिस ने कहा था कि प्रारंभिक जांच में प्रतीत हुआ है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की।
