Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के संस्कारों को लेकर जताई आपत्ति,

कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के संस्कारों को लेकर जताई आपत्ति,

कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल के संस्कारों को लेकर जताई आपत्ति, क्या मां-बेटी जैसे रिश्ते में आ गई दरार?

'बिग बॉस सीजन 19' में तान्या और कुनिका की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। शो में हर बीतते दिन के साथ ड्रामा और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शो का 16वां दिन का एपिसोड काफी हंगामेदार रहा, जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। दरअसल, शो के नए टास्क के दौरान कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल की परविश और संस्कार पर सवाल उठाती हैं। जिसे सुनकर तान्या फूट-फूटकर रोने लगती हैं। जिसके बाद तान्या और कुनिका का अटूट रिश्ता टूटते हुए दिखाई दे रहा है। शो के शुरुआत में कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। ये दोनों घर में मां- बेटी की तरह रह रही थी। पिछले एक हफ्ते से तान्या और कुनिका एक दूसरे के लिए लड़ती हुई नजर आ रही थी। पूरे घर के खिलाफ जाकर तान्या ने कुनिका को ‘बिग बॉस 19’ का पहला कैप्टन बनाया था। इसके बाद दोनों हर वक्त एक-दूसरे के साथ नजर आ रही थी। हालांकि, अब दोनों का रिश्ता शो में टूट चूका है।

 

तान्या और कुनिका के बीच हुई जबरदस्त बहस

दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब तान्या मित्तल ने किचन में भिंडी में कीड़ा देखा। इस पर कुनिका ने तान्या को ताना मारते हुए कहा कि 'अगर तुम थोड़ी देर और किचन में रहोगी, तो बहुत कुछ सीख जाओगी।' तान्या ने तुरंत पलटवार करते हुए जवाब दिया, 'मैं क्यों रहूँगी, मैम? आप महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं और फिर ऐसा कहते हैं।। फिर कुनिका कहती हैं कि "किसने कहा कि एम्पावर वुमन किचन में नहीं रहतीं।" तान्या कुनिका को समझाते हुए कहती हैं कि वो इरिटेट हो रही हैं, जैसे कुनिका की पर्सनालिटी है, वैसे ही उनकी भी एक पर्सनालिटी है। इसके बाद कुनिका ने भी तान्या को कह दिया कि वो उनका मूड और ईगो हैंडल नहीं कर पाएंगी। कुनिका ने आगे कहा कि, ‘खाना बनाना नहीं आता तो तुम्हारी मम्मी ने संस्कार नहीं दिए हैं, डैडी प्रिंसेस बनना छोड़ो। तुम हर बार किचन में कहती हो कि ये पहली बार कर रही हूं। ऐसा बोलकर सबको छोटा दिखाने की कोशिश मत करो।' फिर तान्या ने गुस्से में आकर उन्हें सरेआम चेतावनी दी कि आप हमेशा ऐसा फील कराती हैं कि इंसान को बुरा लग जाए। ‘ इस बार नॉमिनेशन आने दो, फिर मैं आपको अपने मन की बात आराम से बता दूँगी। इस प्रोमो के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 

तान्या मित्तल ने मृदुल को बताई दिल की बात

तान्या मित्तल ने मृदुल को अपने दिल की बात बताई। तान्या ने मृदुल से कहा कि मैंने कल कुनिका मैम से पूछा कि खीरे का छिलका उतारना होता है?फिर उन्होंने कहा कि यह तो किसी भी अनपढ़ या ग़वार व्यक्ति को भी समझ में आता होगा। इसके बाद तान्या बताती हैं कि कुनिका ने उनसे पहले पूछा था, 'तुम्हारी मम्मी ने तुम्हें संस्कार नहीं दिए? तुम्हें कुछ सिखाया नहीं है? बाद में कुनिका कहती हैं कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले तान्या को ये बात कही थी की उनकी नीयत कभी भी गलत नहीं होती है। चलिए अब आगे देखते हैं कि बिग बॉस 19 के घर में अभी और क्या-क्या धमाल होता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!