Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
अनिरुद्धाचार्य ने कई सुपरस्टार्स पर लगाए आरोप,

अनिरुद्धाचार्य ने कई सुपरस्टार्स पर लगाए आरोप,

अनिरुद्धाचार्य ने कई सुपरस्टार्स पर लगाए आरोप, कहा - अश्लीलता परोसने वाली फिल्में हों बैन

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अब बॉलीवुड पर बरसे हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के करोड़ों फॉलोवर्स हैं, उनके प्रवचन के वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर साधू-संतों के खिलाफ फिल्में बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने फिल्मों में महिलाओं और पुरुषों के पहनावे और अश्लीलता को समाज के लिए गलत बताया। उन्होनें कहा कि अब बच्चें भी वैसे ही कपड़े पहनना चाहते हैं, जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने साधू-संतों के खिलाफ फिल्में बनाने का भी आरोप लगाया। अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि ऐसी फिल्में लव जिहाद को बढ़ावा देती हैं और हिंदू-मुस्लिम रिश्तों को भी गलत तरीके से पेश करती हैं। उनका सीधा निशाना बॉलीवुड की आश्रम मूवी की ओर था। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड वाले आश्रम जैसी मूवी को बनाकर देश में साधू-संतों के प्रति लोगों को भड़काने का काम करती है। निरुद्धाचार्य ने बी-टाउन की तुलना ‘ब्रिटिश राज’ से करते हुए अश्लील फिल्मों पर रोक लगाने की अपील की है।

 

रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पहनावे को लेकर केवल महिलाओं पर ही नहीं, पुरुषों पर भी ध्यान देना चाहिए। हमारे संस्कृति में स्त्री-पुरुष दोनों के लिए शालीनता और मर्यादा का पालन करना आवश्यक माना गया है। उन्होंने रणवीर सिंह को लेकर कहा कि इतना पैसा वाला स्टार अगर ऐसे निर्वस्त्र होकर फोटो खिंचवाएं तो क्या ये सही है? इसके साथ ही अमिताभ बच्चन के गाने ‘जीना अगर जरूरी है तो पीना बहुत जरूरी है’ का भी विरोद किया। कहा कि इससे परिवार और बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, मैं इसका विरोध करता हूं। अनिरुद्धाचार्य ने अमिताभ बच्चन के इस गाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'बच्चन साहब अपने बच्चों और परिवार की आने वाली पीढ़ी को चम्मच से दारू पिलाते होंगे। हमारा बच्चा फिल्म देखने जाएगा और अमिताभ बच्चन शराब पीना सिखाएंगे तो वो भी पियेंगे। इससे समाज गलत रास्ते पर चला जाएगा।' ऐसी फिल्मों और गानों को बिल्कुल बैन कर देना चाहिए।

 

रोज़गार मांगने वाले नहीं, रोज़गार देने वाले बनें।

अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि बिहार में एक बड़ी बीमारी है, मां-बाप कहते हैं कि नौकरी करो। उन्होंने कहा कि बिहार में हर मां-बाप अपने बच्चों से कहते हैं कि बेटा-बेटी पढ़ाई करो, तुम्हें नौकरी करनी है। यह सबसे बड़ी बीमारी है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को यह मत कहो कि पढ़ लिख कर नौकरी करों, पढ़ाई के बाद नौकरी खोजने नहीं, बल्कि दूसरों के लिए अवसर बनाने का सपना देखो।

 

लिव-इन-रिलेशनशिप पर विवादित टिप्पणी

अनिरुद्धाचार्य ने कुछ दिनों पहले ही लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या कोई मां अपने बेटे के लिए लिव-इन में रहने वाली बहू चाहेगी। इस बयान के बाद उन्हें देश भर में आलोचना का सामना करना पड़ा था। लिव-इन-रिलेशनशिप पर विवादित टिप्पणी का जवाब

देते हुए कहा कि मीडिया ने उनके 6 मिनट के वीडियो में से केवल 30 सेकंड का हिस्सा दिखाकर बात को तोड़मरोड़ कर पेश किया। अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया संस्थानों खूब खड़ी-खोटी सुनाई। अनिरुद्धाचार्य ने यह आरोप लगाया कि बॉलीवुड और मीडिया एक दूसरे के साथ हैं। कहा कि खब़रें बहुत गंदगी परोसी जा रही है और लोग कह रहे हैं कि बाबा के बिगड़े बोल और बेशर्म बाबा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!