
PM मोदी के लिए छलका तेज प्रताप यादव का दर्द,
PM मोदी के लिए छलका तेज प्रताप यादव का दर्द, तो वहीं तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को गाली दिए जाने वाले मामले में तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी की मां के तिरस्कार को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान दिल छू लेने वाली बात कह दी। उन्होंने कहा कि “किसी की भी मां के बारे में अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, मां, मां होती है। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि - दुर्गा मां का समय आ रहा है, नवरात्र आ रहा है, ऐसे मौके पर तो खासकर किसी की मां के ऊपर कमेंट नहीं करना चाहिए। इन चीजों से किन्हीं भी लोगों को बचाना चाहिए। जो भी किया है वह गलत किया है, उसे सजा होनी चाहिए, हम भी ये मांग करते हैं। मां से हम भी प्रेम करते हैं, मां का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है।” उन्होंने ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तक कर दी। इसके बाद तेज प्रताप का भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार
एक तरफ यादव परिवार का एक बेटा जहां पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्दों का विरोध कर रहा है वहीं दूसरी तरफ दूसरा बेटा पीएम मोदी पर पलटवार कर रहा है। हम बात कर रहें हैं तेजस्वी यादव की। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसी की मां को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोले तो वाह मोदी जी वाह!। अगर प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए शहादत दे चुके बहादुर पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी और नेता प्रतिपक्ष की मां को विधवा और जर्सी गाय कहें, तो चापलूस लोग इसे भी उनका बेहतरीन भाषण बताकर सराहेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि पीएम मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैदाइश पर यह कहते हुए सवाल उठाये कि इनका डीएनए ही ख़राब है। जिसका अर्थ है कि इनका खून ही ख़राब और ग़लत है तब वह सही है? जेडीयू के नेताओं से पूछा जा रहा है कि जिन नाखून और बालों को काटकर पीएमओ को भेजा गया था, उनकी रिपोर्ट आई या नहीं? बीजेपी के सचेतक ने अभी हाल में बिहार विधानसभा में मेरी मां को गाली दी तो उन्होंने उसकी पीठ थपथपाई। फिर वो कहते है कि मोदी महान! जब एक बीजेपी नेता ने आरजेडी प्रवक्ता को सरेआम सड़क पर बलात्कार की धमकी दी, तब उन्हें सम्मानित कर विमान तक बुलाया गया। वहीं मणिपुर में बीजेपी से जुड़े लोगों द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया गया—क्या वे किसी की माँ-बहन नहीं थीं?
'तब प्रधानमंत्री कहां थे...'
इसके साथ ही तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहारियों को गुजरात में गाली दी जाती है तो प्रधानमंत्री चुप रहते है। बेरोजगारों और युवाओं को गाली के साथ लाठी से पीटा जाता है उस समय इनके आंसू नहीं बहते। किसान आंदोलन के दौरान हजारों किसानों की जान गई और आज भी किसान व युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। लॉकडाउन के दौरान जब मज़दूर पैदल घर लौटे और लाखों जानें गईं, तब भी ये नहीं रोए। पुलवामा, पहलगाम और गलवान घाटी में जब हमारे जवान शहीद हुए, तब भी इनके आंसू नहीं निकले। यह इनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है। ये लोग वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए प्रपंच रच रहे है। क्या लगता है कौन सही है? तेज प्रताप यादव - जिन्होनें एक व्यक्तिगत तौर पर एक बेटे का मां के प्रति प्यार, सम्मान, आदर समझा। या राजनीतिक तौर पर तेजस्वी यादव का ऐसे मौके पर पलटवार करना, क्या सही ठहराेंगे आप?
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!