
PM मोदी आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे,
PM मोदी आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, 5400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, 3 किमी लंबा रोड और जनसभा भी करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात यात्रा पर रहेंगे, जहां वे 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और नींव रखेंगे। इन परियोजनाओं में शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी आज शाम लगभग 4:30 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। उनके पहुंचने के बाद अहमदाबाद में नरोदा से निकोल तक करीब 3 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस दौरान सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे। बता दें कि रोड शो के लिए कुल 12 मंच बनाए गए हैं, जिसपर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रोड शो के बाद गांधीनगर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 अगस्त की सुबह लगभग 10:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के हांसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्वदेशी उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात की शुरुआत करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
6 लेन सड़क निर्माण परियोजना का शिलान्यास करेंगे
पीएम मोदी एसपी रिंग रोड को चार लेन से छह लेन में विस्तार करने वाली परियोजना की आधारशिला रखेंगे, जिसकी अनुमानित लागत 1,500 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक, छह लेन वाले इस नियंत्रित-प्रवेश एक्सप्रेसवे का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा और इसे हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के तहत लागू किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के शेला, मणिपुर, गोधावी, सनाथल और तेलव क्षेत्रों में वर्षा जल निकासी से जुड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वहीं, चांदखेड़ा और नारणपुरा में जल वितरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन योजनाओं पर क्रमशः लगभग 110 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
मारुति सुजुकी प्लांट का करेंगे दौरा
दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन 26 अगस्त को पीएम मोदी अहमदाबाद जिले के हांसलपुर में मारुति सुजुकी के प्लांट का दौरा करेंगे। हांसलपुर में कंपनी की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट की शुरुआत होगी और इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की पहली कार का उत्पादन शुरू किया जाएगा। फिर इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि यह पहल शहरी विकास, रेलवे, सड़क, ऊर्जा और उद्योग क्षेत्रों में वृद्धि को गति देंगे। साथ ही बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में भी सुधार करेंगे और गुजरात में नए आर्थिक अवसर खोलेंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की टिप्पणी पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी का जवाब देते हुए बेंगलुरु में कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने बताया कि देश 10वें स्थान से आगे बढ़कर शीर्ष 5 में पहुंच चुका है और जल्द ही शीर्ष 3 में शामिल होगा। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है और इसका परचम आसमान में लहरा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 31 जुलाई को भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के साथ ही भारत और रूस को कमजोर अर्थव्यवस्था करार दिया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!