Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
रिपोर्टर के सवाल पर भड़कीं काजोल,

रिपोर्टर के सवाल पर भड़कीं काजोल,

रिपोर्टर के सवाल पर भड़कीं काजोल, वीडियो वायरल, यूज़र्स कर रहे ट्रोल

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस काजोल को अचानक ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, काजोल ने महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में हिंदी में बात करने से इनकार कर दिया। काजोल ने मराठी और अंग्रेजी में जवाब दिए, लेकिन हिंदी में बोलने पर भड़क गईं। जिसकी बाद विवाद बढ़ गया और वो ट्रोलिंग की शिकार हो गईं। एक इवेंट के दौरान जब एक रिपोर्टर ने उनसे हिंदी में जवाब देने की गुजारिश की तब काजोल ने थोड़े नाराज अंदाज में जवाब दिया, "अब मैं हिंदी में बोलूं?जिसको समझना है वो समझ लेंगे।" काजोल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। काजोल का यह बयान इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि फैंस का मानना है कि बॉलीवुड की जड़ें हिंदी भाषा से जुड़ी हुई हैं। एक हिंदी फिल्म अभिनेत्री से उम्मीद की जाती है कि वह हिंदी में संवाद करें। काजोल के ऐसे रिएक्शन की आलोचना की जा रही है, इसके साथ ही उन्हें बायकॉट करने की भी बातें कही जा रही हैं।

 

सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

यूजर्स सवाल कर रहे हैं, एक ने कहा - 'हिंदी भाषा बोलने से दिक्कत है तो हिंदी फिल्में क्यों करती हो?' दूसरे नेटिजन्स ने लिखा, 'इन्हें मराठी के साथ इंग्लिश बोलने में दिक्कत नहीं है, लेकिन हिंदी बोलने से दिक्कत है'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हिंदी से हीरोइन बन गई, अब मराठी बोलकर नेता बन रही है। शर्म आनी चाहिए इसको।' चौथे ने लिखा, 'मराठी फिल्में ही करो, कुछ यूजर्स ने काजोल का बचाव करते हुए कहा कि हो सकता है वह थकी हुई हों या फिर उन्हें सवाल पूछने का तरीका ठीक नहीं लगा हो – इसलिए उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया। वहीं, बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा को लेकर विवाद जारी है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पहली कक्षा के छात्रों के लिए हिंदी को अनिवार्य करने का फैसला लिया। हालांकि काजोल ने इस विवाद पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

 

काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उन्हें फिल्म 'मां' में देखा गया था। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक मां-बेटी की जोड़ी की कहानी है जो महिला के पति की रहस्यमयी मौत के बाद अपने ससुराल जाती हैं। यह जोड़ी अपने परिवार पर एक दानविक श्राप की खोज करती है, जो उनकी जीवन को खतरे में डालता है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। काजोल के आने वाले फिल्म की बात करें तो उनके पास वर्तमान में महारागिनी: Queen of Queens प्रोजेक्ट में है। इस फिल्म में काजोल शीर्ष भूमिका में हैं। उनके साथ प्रभु देव, नसीरुद्दीन शाह, जिस्सु सेंगुप्ता, आदित्य सील और छाया कदम भी होंगे। इसकी रिलीज़ की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!