Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
एनडीए ने किया अपने उम्मीदवार का ऐलान

एनडीए ने किया अपने उम्मीदवार का ऐलान

एनडीए ने किया अपने उम्मीदवार का ऐलान, जानें चयन की प्रक्रिया कैसे हुई।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की तलाश चल रही थी। भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यह ऐलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया गया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कई नेताओं की बैठक में इस पर सहमति जताई गई है।

 

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएँ दीं और उन्हें बधाई संदेश साझा किया। - "सीपी राधाकृष्णन ने अपनी लगन, मेहनत और बुद्धिमता से अलग पहचान बनाई है। राज्यपाल रहते हुए उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान दिया। मुझे विश्वास है कि वे एक प्रेरणादायक उपराष्ट्रपति होंगे" वहीं सीपी राधाकृष्णन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को एक्स पर रीपोस्ट करते हुए लिखा कि यह उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का अत्यंत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया।"

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए कहा कि "उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामित होने पर महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि आपका विशाल अनुभव और ज्ञान उच्च सदन की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और नई उपलब्धियां हासिल करेगा। सी.पी. राधाकृष्णन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शुभकामनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका हृदय से धन्यवाद किया और इसे अपने लिए सम्मान की बात बताया।

 

 

रक्षा मंत्री ने जताई खुशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए लिखा कि "थिरु सीपी राधाकृष्णन को बधाई। उन्होंनेअपना जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। सी. पी. राधाकृष्णन अपनी कड़ी मेहनत, अपने विशाल प्रशासनिक अनुभव, बुद्धिमत्ता और गतिशीलता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई पदों पर रहते हुए देश की सेवा भी की है। मुझे भरोसा है कि वे देश के लिए एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!