
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला ! स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी Entrepreneurship,
पंजाब सरकार का बड़ा फैसला ! स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी Entrepreneurship, छात्र सीखेंगे बिजनेस आइडिया और स्टार्टअप बनाना
पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार जनता के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है। भगवंत मान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और उद्योग के क्षेत्रों में कई बड़ें बदलाव ला रहे हैं। दरअसल, कक्षा 11 के छात्रों के लिए उद्यमिता यानी कि (Entrepreneurship) को मुख्य विषय के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया है। बता दें कि यह नया कोर्स शैक्षणिक सत्र 2025-26 से आरंभ होगा। आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। इस योजना से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी अब नौकरी तलाशने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनेंगे। बता दें कि कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने स्कूल शिक्षा में उद्यमिता को मुख्य विषय का स्थान दिया है।
छात्रों को मिलेगा बेहतर भविष्य - शिक्षा मंत्री
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि हम पंजाब के शिक्षा मॉडल को दुनिया के बाकी हिस्सों से बेहतरीन बनाना चाहते हैं। उन्होनें बताया कि यह योजना 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए शुरू की गई है। पहले चरण में इसे पंजाब राज्य अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, होशियारपुर, फिरोजपुर, रोपड़ और साहिबजादा अजीत सिंह नगर के 9 जिलों के 31 स्कूलों में शुरू किया जाएगा। फिर अगले शैक्षणिक वर्ष से बाकि पंजाब राज्य के स्कूलों में भी लागू किया जाएगा। हरजोत सिंह बैंस ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह योजना हमारे सरकारी स्कूलों के छात्रों को एंटरप्रेन्योर बना देगी। हरजोत सिंह ने ये भी बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पहले बच्चों से उनके व्यापारिक प्रस्ताव लिये जाएंगे और फिर उन व्यापारिक प्रस्तावों को स्थापित उद्योगपतियों के साथ विचार किया जाएगा। जो भी प्रस्ताव अच्छे होगें उनके लिए 8 विद्यार्थियों का एक मिक्स ग्रुप बनाया जाएगा। इसके लिए ग्रुप के प्रत्येक मैंबर को 2000 रुपए दिए जाएंगे ताकि इस पैसे को वो अपनी व्यापारिक प्रस्ताव को सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सके।
साल में 18 पीरियड रखे गए
उद्यमिता विषय के लिए साल में 18 पीरियड बनाए गए हैं, जिनमें 3 थ्योरी और 15 प्रोजेक्ट पर आधारित होंगे। इससे छात्रों को अधिक बोझ नहीं दिया जाएगा, ताकि उनके पढ़ाई को मजेदार और प्रभावी बनाया जा सके। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और समस्याओं को हल करने की क्षमता को बढ़ाना है। अब छात्र मौके की प्रतीक्षा करने की जगह खुद मौके बनाएंगे। बता दें कि नवंबर 2022 में इसे “पंजाब यंग एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम” के तहत मात्र 32 स्कूलों और 11,041 छात्रों से शुरू किया गया था। लेकिन आज यह 1,927 स्कूलों और करीब 1.8 लाख छात्रों तक पहुंच चुका है।
Comment / Reply From
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!