Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
MP के स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म,

MP के स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म,

MP के स्कूल में एलईडी पर चली अश्लील फिल्म, जांच के निर्देश

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पीएमश्री स्कूल में क्लास में लगी एलईडी पर अश्लील फिल्म चला दी। कुछ छात्रों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर डाल दिया। सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक फिल्म का वीडियो फैल रहा है, जो कथित तौर पर करीब 8 से 10 महीने पुराना है। इसके बावजूद, जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। पूरे मामले पर प्रबंधन चुप्पी साधे हुए है। अभिभावकों ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कूल में अनुशासन बहाल करने की मांग की है। उनका सवाल है कि घटना के समय स्कूल स्टाफ और शिकक्ष कहां थें? एलईडी स्क्रीन पर नियंत्रण न होना प्रबंधन की लापरवाही बताई जा रही है। यह घटना कक्षा 12वीं के बच्चों के क्लास की बताई जा रही है।

 

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत स्कूल के माहौल को खराब करती है। यह छात्रों के भविष्य पर भी गलत असर डाल सकती है। एलईडी स्क्रीन की सुविधा पढ़ाई के लिए दी जाती हैं, लेकिन उसपर नियंत्रण न होना प्रबंधन की लापरवाही है। पेरेंट्स का कहना है कि हम बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, अगर वहां ये सब होगा तो फिर कैसे काम चलेगा। इसमें जो जिम्मेदार हो उनपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जानकारी के अनुसार, बाल कल्याण समिति राजगढ़ ने स्कूल प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजा है। उनके जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

क्या बोले प्रिंसिपल?

पीएमश्री स्कूल के प्रिंसिपल हेमंत यादव ने इस पूरे मामले पर कहा कि इस अश्लील वीडियो का क्यों लेना-देना नहीं हैं मेरे कार्यकाल से। वायरल वीडियो में जो भी बच्चे दिख रहे हैं वो पुराने बैच के हैं। यह वीडियो 8 से 10 महीने पुराना है, और मैं 12 मई को प्राचार्य बना हूं। प्रिंसिपल हेमंत यादव ने कहा कि वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जो बच्चे उसमें नज़र आ रहे हैं उन्होनें स्वेटर पहन रखा है। इससे साफ पता चलता है कि यह वीडियो सर्दी के समय का है। उन्होनें आगे बताया कि बृजमोहन सूर्यवंशी मान के शख्स का मेरे पास 2-3 बार फोन आया। उसने मुझसे 50 हजार रुपये की मांग की, लेकिन मैंने उसकी मांग को पूरी करने से मना कर दिया। फिर उसने मुझे पुलिस की धमकी दी और जब मैं इससे भी नहीं डरा तो उसने ये वीडियो वायरल कर दी। अब यह बात कितनी सच है इस बात का प्रशासन पता लगा रही है। मामले की जांच जारी है, जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी। इसके बाद जो दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!