Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
आज से बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड, LPG, एफडी और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम,

आज से बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड, LPG, एफडी और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम,

आज से बदल रहे हैं क्रेडिट कार्ड, LPG, एफडी और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम, यहां जानें सब कुछ

सितंबर 2025 का महिना आपके लिए कई बड़ें बदलाव लेकर आ रहा है। एक सितंबर से पैसों से जुड़े कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जिनमें क्रेडिट कार्ड, LPG, एफडी, होम लोन, क्रेडिट कार्ड, स्पीड पोस्ट से जुड़े बदलाव शामिल हैं। बता दें कि इस बदलाव का सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर सकता है। इतना ही नहीं, जनधन खातों का री-केवाईसी और पीएनबी का ‘मानसून बोनांजा’ लोन ऑफर में भी बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं सितंबर 2025 से लागू होने वाले इस जरूरी बदलावों की पूरी लिस्ट और साथ ही उनका आप पर क्या असर पड़ेगा।

 

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई 1 सितंबर से अपने क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव कर रहा है। एसबीआई के कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड जैसे लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफार्म्स, कुछ मर्चेंट्स और गवर्नमेंट ट्रांजैक्शंस पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इसके अलावा 16 सितंबर 2025 से सभी मौजूदा क्रेडिट कार्ड प्रोटेक्शन प्लान को पॉलिसी रिन्यूअल के समय नए प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट कहा है कि ग्राहकों को इस बदलाव के बारे में जानकारी उनके रिन्यूअल ड्यू डेट से कम से कम 24 घंटे पहले SMS या ईमेल के जरिए दे दी जाएगी।

 

जन धन खातों की री-केवाईसी

RBI गवर्नर के मुताबिक, कई जनधन खाते के 10 साल पूरे हो चुके हैं और उनका री-केवाईसी 30 सितंबर 2025 तक करना ज़रूरी है। इसके लिए बैंक गाँव-गाँव में कैंप लगाकर डोरस्टेप सुविधा दे रही है।

 

एलपीजी सिलेंडर सस्ता

नए महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक बार फिर कटौती हुई है। इस बार कीमतों में 51.50 रुपये तक की कमी आई है। 1 सितंबर से नई दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपये से घटकर 1580 रुपये हो गई है। इसी तरह, कोलकाता में यह 1734.50 रुपये से 1684 रुपये, मुंबई में 1582.50 रुपये से 1531.50 रुपये और चेन्नई में 1789 रुपये से घटकर 1738 रुपये हो गई है। लेकिन वहीं 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

पोस्ट ऑफिस के रूल चेंज

1 सितंबर 2025 से भारतीय डाक विभाग ने नया बदलाव लागू किया है, जिसमें घरेलू डाक सेवाओं को स्पीड पोस्ट के साथ मर्ज कर दिया गया है। यानी कि अब रजिस्टर्ड पोस्ट भी स्‍पीड पोस्‍ट की तरह ही भेजे जाएंगे। मतलब देश के भीतर अब इंडिया पोस्ट से रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट डिलीवरी होगी।

 

स्पेशल FD स्कीम्स की डेडलाइन

इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक समेत कई बैंक अपनी स्पेशल एफडी योजनाओं पर आकर्षक ब्याज दरें पेश कर रहे हैं। इंडियन बैंक की 444 और 555 दिन की विशेष एफडी में निवेश के लिए अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तय की गई है। इसी तरह, आईडीबीआई बैंक की 444, 555 और 700 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम में भी निवेश की आखिरी तिथि 30 सितंबर 2025 है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!