Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
IndiGo की फ्लाइट में हुई ऐसी अनाउंसमेंट कि वायरल हो गया वीडियो,

IndiGo की फ्लाइट में हुई ऐसी अनाउंसमेंट कि वायरल हो गया वीडियो,

IndiGo की फ्लाइट में हुई ऐसी अनाउंसमेंट कि वायरल हो गया वीडियो, सुनकर आ जाएगा मज़ा

पटना से चेन्नई जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक पायलट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, तमिल पायलट प्रदीप कृष्णन ने यात्रियों के कहने पर टूटी-फूटी हिंदी में अनाउंसमेंट किया। पायलट प्रदीप कृष्णन ने हिंदी में फ्लूएंसी न होने के बावजूद उड़ान के दौरान हिंदी में अनाउंसमेंट किया। इंडिगो पायलट प्रदीप कृष्णन ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @capt_pradeepkrishnan पर शेयर किया है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। भाषा की सीमांए दिल से दिल तक संदेश पहुंचाने में कभी रुकावट नहीं बन सकतीं।

कैप्टन प्रदीप कृष्णन का यह वीडियो इस बात को सही साबित करता हुआ दिखा। उनकी सादगी और मजेदार अंदाज ने यात्रियों को मुस्कुराने पर मजबूर तो किया ही साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हुई।

 

'मेरा हिंदी बहुत सुंदर है'

कैप्टन प्रदीप कृष्णन प्रदीप ने अपनी वेलकम स्पीच में कहा, "सबका नमस्कार है। मेरा हिंदी बहुत सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा। हम आज पटना से चेन्नई जा रहे हैं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में 3,000 फीट की ऊंचाई पर होने वाली टर्बुलेंस को समझाया। उन्होंने कहा कि ऊपर जाते समय थोड़ा हिलना-डुलना महसूस होगा, इसलिए सीट बेल्ट जरूर बांधें, वरना झटके लग सकते हैं। उनके इस प्रयास ने फ्लाइट में मौजूद यात्रियों का दिल जीत लिया, यहां तक की एयर होस्टेस भी मुस्कुराने लगीं। कैप्टन कृष्णन के अनाउंसमेंट के वीडियो पर इंस्टा यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में तारीफ की बाढ़ ला दी। कैप्टन प्रदीप ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए तमिल में कैप्शन लिखा कि "हिंदी थेरियुम पो दा! ओलुंगा सीट बेल्ट पोडेगा?" इसका अर्थ है – ‘मैं हिंदी जानता हूँ, अब कृपया अपनी सीट बेल्ट ठीक से बांध लें।

 

वीडियो पर लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

यूज़र्स ने इसे “प्यारा”, “इमोशनल” और “भारत की असली झलक” बताया। एक यूजर ने कमेंट किया “अपनी मातृभाषा के अलावा दूसरे भाषा में बात करने की कोशिश के लिए पूरे नंबर।” दूसरे यूजर ने कहा, "आपकी हिंदी ने वेलकम स्पीच को और भी मजेदार बना दिया।" तीसरे यूजर ने भारत की भाषाई विविधता को लेकर लिखा कि "यह दृश्य भारत की खूबसूरती को दर्शाता है।" बता दें कि कई नेटिजन्स तो इस बात पर भी अफसोस जता रहे हैं कि काश वो भी उस फ्लाइट में होते। एक यात्री ने लिखा कि कैप्टन के हाव-भाव का वीडियो रिकॉर्ड कर लेना चाहिए था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!