Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
Zupee ने Paid Games किए बंद,

Zupee ने Paid Games किए बंद,

Zupee ने Paid Games किए बंद, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर

गेमिंग प्लेटफॉर्म Zupee ने बड़ा ऐलान किया है। ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया, जिसमें करोड़ों लोग हर रोज पैसा लगाकर एंटरटेनमेंट और कमाई का जरिया ढूंढते हैं, अब यह सर्विस हमेशा के लिए बंद होने वाली है। जानकारी के अनुसार, Zupee अपने पेड गेम्स को पूरी तरह रोकने जा रहा है। कंपनी ने यह कदम संसद में पास हुए ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के तहत उठाया है। इस नए कानून के तहत नियम तोड़ने वालों पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान है। प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्री गेम्स, जैसे कि Ludo Supreme, Ludo Turbo, Snakes & Ladders और Trump Card Mania, पहले की तरह यूजर्स के लिए एक्सेसिबल रहेंगे। इसका अर्थ है कि यूज़र्स अपने मनपसंद गेम्स का मज़ा बिना कोई पैसा खर्च किए ले सकेंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि अब हमारे पेड गेम्स उपलब्ध नहीं होंगे। सरकार के नए नियमों के तहत हम भुगतान वाले गेम्स को बंद कर रहे हैं।

 

क्यों लिया गया ये फैसला?

सरकार का मानना है कि ऐसे गेम्स युवाओं को जुए और सट्टेबाज़ी की लत लगाते हैं। इस नए कानून का मकसद ही युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाज़ी और जुए जैसी लत से दूर रखना है। इस कदम से ऑनलाइन गेमस की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। जहां पहले खिलाड़ी पैसों के लालच में गेम्स खेलते थे, वहीं अब उनके पास सिर्फ फ्री गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स के ऑप्शन होंगे।

 

क्या Dream11 भी करेगा शटडाउन?

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Dream11, जो गेमिंग सेक्टर का बड़ा नाम है, अपने रियल-मनी गेमिंग कारोबार को बंद करने की तैयारी कर रहा है। इसका सीधा असर हजारों कर्मचारियों और लाखों यूजर्स पर पड़ेगा। सरकार ने साफ कर दिया है कि अब ईस्पोर्ट्स (Esports) और फ्री स्किल-बेस्ड गेम्स ही अब देश के गेमिंग सेक्टर का हिस्सा होंगे। बता दें कि राज्यसभा में यह बिल बिना किसी बहस और हंगामे के ही पास हो गया। बिल पास होने के बाद जूपी सबसे पहला कंपनी है नए नियमों को देखते हुए, प्लेटफॉर्म ने तुरंत पेड गेम्स को बंद करने की घोषणा की।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!