Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट बसे बाहर हुए पैट कर्मिस, स्टीवन स्मिथ करेंगे कप्तानी

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट बसे बाहर हुए पैट कर्मिस, स्टीवन स्मिथ करेंगे कप्तानी

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के नियमित कप्तान पैट कर्मिस भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इसका अधिकारिक ऐलान किया। कमिंस दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद मां की तबीयत खराब होने की वजह स्वदेश लौट गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ही चौथे टेस्ट में कंगारू टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

 

बता दें, स्मिथ की कप्तानी में इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से धूल चटाई थी। चार मैच की इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।


भारत के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज में पैट कमिंस वापसी कर पाएंगे या नहीं अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है। बता दें, पैट कमिंस को पिछले साल एरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई थी।

 

बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका झाथ रिचर्डसन के रूप में लगा है। पिछले हफ्ते क्लब क्रिकेट के दौरान उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी जिस वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है। रिचर्डसन अपनी इस चोट की वजह से काफी समय से परेशान चल रहे हैं। हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते ही वह बीबीएल से भी बाहर हुए थे।

 

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम Vs भारत -उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मारनस लाबुरचगने, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, नामन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुद्धमैन, मिशेल स्वेपसन, मैट रेनशॉ, स्कॉट बोलैंड, लांस मॉरिस।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!