Dark Mode
  • Tuesday, 09 September 2025
चुनाव से पहले बिहार में घुसे 3 आतंकी,

चुनाव से पहले बिहार में घुसे 3 आतंकी,

चुनाव से पहले बिहार में घुसे 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

बिहार में चुनाव से पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है। दरअसल, बृहस्पतिवार 28 अगस्त, 2025 को बिहार में जैश-ए-मौहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने की खबर मिली है। जैश-ए-मौहम्मद के तीन आतंकी हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए। बता दें कि बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने तीनों आतंकियों के नाम के साथ तस्वीर भी जारी कर दिए हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियों के बीच जब यह खबर सामने आई है, तो हड़कंप मच गया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुस गए। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जानकारी के मुताबिक, ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। पहला आतंकी हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है, दूसरा आतंकी आदिल हुसैन उमरकोट का, और तीसरा आतंकी मो. उस्मान बहावलपुर का निवासी है।

बढ़ाई गई निगरानी

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण बिहार विशेष रूप से इस वक्त संवेदनशील माना जा रहा है। ये खब़र मिलने के बाद सुरक्षा चुनौती एजेंसियों की चिंता बढ़ा गई है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को प्रायोरिटी गियर में डाल दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी लगातार बिहार में हैं। इस कारण सुरक्षा एजेंसियां ज्यादा चौकन्नी हो गई हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, धर्मशाला और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है। आतंकियों की संभावित गतिविधियों को मद्देनजर रखते हुए रेलवे और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर किया गया है। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां स्थानीय स्तर पर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।

इन जिलों में खास सख्ती

पुलिस मुख्यालय ने बिहार में सभी जिलों को सतर्क कर दिया है। खास तौर पर नेपाल से सटे बिहार के सीमावर्ती जिले जैसे कि - सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि या किसी भी जानकारी को तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें। फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!