Dark Mode
  • Thursday, 31 July 2025
सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: 'सैयारा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

सैयारा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: 'सैयारा' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक म्‍यू‍िजिकल डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने ओपिंनग डे पर बंपर कमाई की है। यह फिल्म 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की। इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मुताबिक, फिल्म ने पहले ही दिन अपने बजट से आधी कमाई कर ली है और बहुत जल्द फिल्म अपना पूरा बजट भी वसूल कर लेगी। इस फिल्म से दो नए चेहरे, अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया गया है। दर्शकों को बॉलीवुड की ये नई जोड़ी बहुत पसंद आ रही है। इन दोनों नए कलाकारों ने अपनी डेब्यू फिल्म से ओपिंनग डे पर डबल डिजिट में कमाई करके इतिहास रच दिया है। ‘सैयारा’ पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली डेब्यू फ‍िल्म बन गई है।फिल्म देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। मोहित सूरी के लिए ये फिल्म काफी खास रही, क्योंकि उन्हें लंबे समय से एक बड़ी हिट का इंतजार था — और ये फिल्म उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है। बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2025 की टॉप 10 ओपनर फिल्मों में शामिल हो गई है।


'सैयारा' की कहानी
‘सैयारा’ एक रोमांटिक - इमोशनल लव स्टोरी है, जिसमें दो टूटे हुए दिल एक-दूसरे से जुड़ जाते हैं। कहानी शुरू होती है वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से जिसकी शादी टूट गई है, साथ ही उसका दिल भी टूट गया है। शादी के दिन उसका मंगेतर उसे छोड़ जाता है। छह महीने बाद वाणी को पत्रकार की नौकरी मिलती है, जहां उसकी मुलाकात होती है कृष कपूर (आहान पांडे) से। प्रोफेशनल मुलाकात धीरे-धीरे पर्सनल में बदल जाती है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। मगर उनके प्यार की इस राह में कई उलझनें हैं। आगे इस फिल्म में क्या-क्या होता है वो तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाके देखिएगा। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लांच के बाद से ही इसकी तुलना आशिकी 2 से होने लगी थी, लेकिन यह आशिकी 2 जैसी नहीं है। अहान पांडे ने एक रूखे और सेल्फ सेंटर्स सिंगर की भूमिका निभाई है, तो वहीं अनीत पड्डा ने एक शर्मीली सॉन्ग राइटर का रोल प्ले किया है। ‘सैयारा’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई और सच्चे प्यार की ताकत को दर्शाती है। अगर आप इमोशनल और खूबसूरत म्यूजिक वाली फिल्में पसंद करते हैं, तो 'सैयारा' आपके लिए सही विकल्प है।


फिल्म का म्यूजिक भी लाजवाब
बात करें फिल्म के म्यूजिक की तो, संगीत ही इसकी जान है, जो कहानी को मजबूती देते हैं। फिल्म का टाइटल ट्रैक सैयारा फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में उतर जाता है। इस फिल्म का एक और गाना हमसफ़र, जिसे लोकप्रिय संगीतकार जोड़ी सचेत–परंपरा ने गाया है। यह गाना आपको एक बार फिर रोमांस की दुनिया में डूबने का मौका देगा। इस गाने का थीम है: “प्यार सही मायनों में तभी असर करता है जब साथ सही हो।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!