
आयशा जुल्का ने गुजरात के 2 गांवों को गोद लिया, पति समीर के साथ उठा रही 160 बच्चों के खाने-पढ़ाई का खर्च
मुंबई । श्रीनगर में जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का ने बचपन में ही हीरोइन बनने की ठान ली थी। जब एक्ट्रेस ने अपने इस सपने के बारे में अपने परिवार को बताया तो सभी लोगों ने इसका विरोध किया। बाद में उन्होंने परिजनों को राजी कर लिया। वह बालीवुड में आईं और लगभग तीन दशक सफलतापूर्वक ग्लैमर की दुनिया में बिताए। आयशा जुल्का ग्लैमर की दुनिया से दूर इन दिनों अपने कपड़ों के बिजनेस को संभाल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक-दो शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं।
आयशा जुल्का ने साल 1991 में आई ‘कुर्बान’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में आयशा जुल्का के हीरो सलमान खान थे। हालांकि आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से रातों-रात स्टार बन गई थीं। मगर अफसोस उनका स्टारडम ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहा। फिल्म ‘दलाल’ ने उनके बढ़ते करियर के ग्राफ को गिरा दिया। बाकी जो कसर थी वह फिल्म ‘आंच’ ने पूरी कर दी। आयशा ने 27 साल के फिल्मी करियर में मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान तक के साथ काम किया। उन्होंने करीब 52 फिल्में की।
कहा जाता है कि आयशा जुल्का ने जिन-जिन अभिनेताओं के साथ काम किया, उन सभी के साथ डेट भी किया। उनका नाम नाना पाटेकर, सलमान, मिथुन, अक्षय कुमार के संग जोड़ा गया था। हालांकि किसी के साथ उनका रिश्ता विवाह तक नहीं पहुंच पाया। 2003 में आयशा जुल्का ने बिजनेसमैन समीर वाशी से विवाह कर लिया। शादी के बाद आयशा ने फिल्मों से किनारा कर लिया।
आयशा और समीर को शादी के 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई बच्चा नहीं है। एक बार एक इंटरव्यू में आयशा ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बताया था और कहा था कि भले ही उनके पास अपना कोई बच्चा नहीं है, लेकिन वह 160 बच्चों को पालती हैं। आयशा ने बताया मैं जीवन में कई भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजरी हूं। जब मैंने पति को बताया कि बच्चों को लेकर मैं क्या सोचती हूं तो वह भी मान गए।
शादी के बाद मैंने और समीर ने गुजरात के 2 गांव गोद ले लिए। हम वहां के 160 बच्चों के खाने और पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। जहां तक मदरहुड की बात है तो उन 160 बच्चों को मैं मुंबई लाकर उनकी परवरिश तो नहीं कर सकती, लेकिन हां उस फीलिंग को मैं वहां गांव में जाकर एंजॉय करती हूं। हमने बच्चे न होने का फैसला अपनी मर्जी से किया है और हम इसमें खुश हैं।
एक्ट्रेस को आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीनियस’ में मां के रूप में देखा गया था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आज भी इंटरनेट के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं। इतने समय के बाद अब सब कुछ बदल गया है। लेकिन एक चीज जो आज भी नहीं बदली है वो है आयशा जुल्का की मासूमियत। आयशा आज भी उनती ही प्यारी दिखती हैं, जितनी वह अपने डेब्यू के टाइम पर दिखा करती हैं।

Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!