Dark Mode
  • Thursday, 31 July 2025
Google और Meta पर ED की नजर, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब

Google और Meta पर ED की नजर, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब

अब गूगल और मेटा पर होगी कड़ी कार्यवाई। ED ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी किया है। ईडी का आरोप है कि दोनों कंपनियों ने सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट किया है। कंपनियों ने इन ऐप्स के विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमुख रूप से स्थान दिया। 21 जुलाई को ईडी ने दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। इस जांच का उद्देश्य ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते प्रभाव को रोकना है। ईडी का कहना है कि इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐड लोगों तक बहुत ही आसानी से पहुंचाए गए है। यही वजह है कि ईडी ने इन दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

21 जुलाई को होगी पूछताछ

यह पहली बार है जब भारत में किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे मामलों में सीधे तौर पर जवाबदेह ठहराया जा रहा है। ईडी के मुताबिक, दोनों ही कंपनियों के प्रतिनिधियों से ऑनलाइन सट्टेबाजी के ऐड इस तरह से दिखाए जाने को लेकर सवाल जवाब होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों ने इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की है।

सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई देशभर में जारी

इस बात से यह तो साबित हो गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ जांच अब और बड़े स्तर पर हो रही है। कहा जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है। अब देशभर में ईडी की कार्रवाई जारी है। कुछ दिनों पहले कई बड़े फिल्मी सितारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। जिसमें विजय देवरकोंडा से लेकर राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर 29 एक्टर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार किया। आरोप यह भी है कि इन लोगों को इन ऐप्स का प्रचार करने के लिए भारी रकम दी गई थी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इन सेलिब्रिटी के बयान दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा देशभर में ईडी उन शिकायतकर्ताओं की भी तलाश कर रहा है, जिन्हें इन सट्टेबाजी ऐप्स द्वारा ठगा गया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!