Dark Mode
  • Thursday, 31 July 2025
PM Kisan Yojana: कौन है वो किसान जिनके बैंक खाते में नहीं आएगी 20वीं किस्त? जानिए यहां

PM Kisan Yojana: कौन है वो किसान जिनके बैंक खाते में नहीं आएगी 20वीं किस्त? जानिए यहां

देश के करोड़ों किसानों के राहत के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली है। जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, वे अब 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना में किसानों को हर साल तीन बराबर हिस्सों में आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें हर किस्त के रूप में 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। हर चार महीने में एक बार यह राशि ट्रांसफर की जाती है। अब तक इस स्कीम के तहत 19 किस्तें किसानों तक पहुंच चुकी हैंऔर अब 20वीं किस्त की बारी है। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने 19वीं किश्त के 2000 रुपये जारी किए थे। 20वीं किस्त की सभी किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अब जुलाई का महीना खत्म होने वाला है, ऐसे में संभावना है कि महीने के आखिर तक 20वीं किस्त मिल जाए। लेकिन दुख की बात है कि कुछ किसान ऐसे भी हो सकते हैं जो इस 20वीं किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं किन किसानों की ये किस्त अटक सकती है।

इन किसानों की अटक सकती है किस्त यदि आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके, तो आप ई-केवाईसी करवा लें। जो किसान इस काम को नहीं करवाते हैं वह 20वीं किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से, योजना की आधिकारिक किसान एप से और योजना की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

दूसरे उन किसानों की भी 20वीं किस्त अटक सकती है जिन्होंने भू-सत्यापन का काम नहीं करवाया है। इसका मतलब है कि इसमें लेखपाल खतौनी से किसान की भूमि की रिपोर्ट तैयार करते हैं जिससे पता चलता है कि किसान के पास खेतीहर भूमि है या नहीं है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो इस काम को जरूर करवा लें।अगर आपने अभी तक अपने बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द यह जरूर करवा लें। नहीं तो सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली किसानों की किस्त अटक सकती है।20वीं किस्त के लाभ से वे किसान भी वंचित रह सकते हैं जिनके बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प ऑन नहीं है। इसलिए आपको अपने बैंक खाते में डीबीटी का विकल्प चालू करवाना होगा जो आपके बैंक की शाखा से भी हो जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपये की 20वीं किस्त आ जाए, तो बताए गए जरूरी काम तुरंत कर लें।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!