Dark Mode
  • Thursday, 31 July 2025
गुरुग्राम में एक साल से चल रहा था अवैध IVF सेंटर, पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम में एक साल से चल रहा था अवैध IVF सेंटर, पुलिस ने किया खुलासा

गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-1 में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से आईवीएफ सेंटर चलाए जाने का भंडाफोड़ किया है। हैरानी की बात यह है कि चल रहे इस अवैध आईवीएफ सेंटर का स्वास्थ्य विभाग को एक साल बाद पता लगा है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जांच में सेंटर में IVF के अलावा IUI और सेरोगेसी का काम भी चलने की बात सामने आ रही है। मौके से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां से 84 भ्रूण बरामद किए हैं। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है, किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विदेशी नागरिक बन रहे थे टारगेट इस अवैध सेंटर की सेवाएं केवल देशभर में ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई थीं। जांच में सामने आया है कि एक चीनी नागरिक और ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एक दंपती का इलाज इसी सेंटर में चल रहा था। जांच में यह बात भी सामने आया है कि गुरुग्राम में कई अल्ट्रासाउंड और फर्टिलिटी क्लीनिक बिना वैध लाइसेंस के संचालित किए जा रहे हैं। हरियाणा में चोरी-छिपे हो रही लिंग जांच की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए कुछ महिने पहले ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में पुलिस सेल का गठन किया गया था। बता दें कि ऐसे 18 केंद्रों की पहचान पहले ही की जा चुकी है।

IVF सेंटर का पर्दाफाश अधिकारियों ने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर डॉ. रितु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और ‘फर्टिलिटी 2यू सेंटर’ नाम के सेंटर पर छापा मारा गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सेंटर की संचालिका मंजू शर्मा के पास से अवैध IVF सेंटर संबंधित कोई भी दस्तावेज टीम के हाथ नहीं लगे। हालांकि, अल्ट्रासाउंड मशीन का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति ली गई थी इस की पुष्टि जरूर हुई।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!