जीशान ने दी लॉरेंस को मारने की धमकी कहा- आईपीएस बनना चाहता था बन गया गैंगस्टर
नई दिल्ली। एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया खुलासा सामने आया है। अनमोल बिश्नोई की अमेरिका से प्रत्यर्पण और गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही बाबा सिद्दीकी के हत्यारे जीशान अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने कबूल किया है कि उसने लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई के इशारे पर बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाई। वीडियो में जीशान ने कहा, ‘लॉरेंस और अनमोल ने मुझे बाबा सिद्दीकी को मारने का ऑर्डर दिया था। लेकिन, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उसके बाद वे मुझे भी ठिकाने लगाने की फिराक में थे। गला काटने की साजिश रच रहे थे, लेकिन मैं बच गया। वे गद्दार हैं, देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं।’ जीशान ने खालिस्तानी गुटों से बिश्नोई भाइयों के संबंधों का दावा किया। अख्तर ने रोहित गोदारा को बड़ा भाई बताया। उसने इसी वीडियो में धमकी देते हुए कहा कि, ‘रोहित गोदारा भाई और मैं मिलकर लॉरेंस व अनमोल को खत्म कर देंगे।’जीशान ने पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से मिलने का भी जिक्र किया, जो उसे भारत से भागने में मदद की। वीडियो में जीशान ने भावुक होकर कहा, ‘मेरा सपना आईपीएस बनने का था, लेकिन हालात ने गैंगस्टर बना दिया।’ मुंबई पुलिस और एनआईए ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!