Dark Mode
  • Tuesday, 20 January 2026
ऑस्ट्रेलिया के कॉककिनाकिस चोटिल होने के कारण एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुए

ऑस्ट्रेलिया के कॉककिनाकिस चोटिल होने के कारण एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हुए

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस कंधे में चोट के कारण एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से बाहर बाहर हो गये हैं। इससे वैलेंटीन वैचेरोट वॉकओवर के साथ ही क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गए हैं। अब यहां वैचेरोट का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना या रिंकी हिजिकाटा के बीच होने वाले मैच के विजेता खिलाड़ी से होगा।

कोकिनाकिस ने सर्जरी के कारण लंबे समय के बाद एकल मुकाबलों में वापसी की थी पर बदकिस्मती से वह चोटिल होकर फिर बाहर हो गये। वह सर्जरी कारण करीब एक साल तक खेल से दूर रहे थे। इस खिलाड़ी ने कंधे में दर्द के बाद भी अपने पहले एकल मुकाबले में जीत हासिल की थी। उन्होंने फाइनल-सेट टाई-ब्रेक में सेबेस्टियन कोर्डा को हराया हालांकि पूरे मैच के दौरान उन्हें अपने दाहिने कंधे में दर्द हो रहा था।

पिछली फरवरी में, कोकिनाकिस के दाहिने पेक्टोरल मांसपेशी और कंधे की सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने, पिछले सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल में निक किर्गियोस के साथ युगल में वापसी की, लेकिन अपने गृहनगर में सेंटर कोर्ट पर कदम रखने पर एकलमें वापसी के दौरान उनकी चोट फिर से उभर आई।वह हालांकि 18 जनवरी से ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेल सकते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!