दिल्ली-एनसीआर में हमारे सामने बच्चों के दम घुट रहे........आप चुप कैसे रह सकते
प्रदूषण को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब हो रही है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण का मुद्दा उठाया। प्रदूषण को उन्होंने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राहुल गांधी ने पोस्ट कर कहा कि बच्चों का दर्द सबसे गहरी चोट की तरह मां के दिल में उतरता है। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ लड़ रहीं ऐसी ही कुछ साहसी माताओं से मिला, वे अपने ही नहीं, बल्कि पूरे देश के बच्चों के भविष्य को लेकर डरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली हवा से छोटे-छोटे बच्चे फेफड़ों, दिल और मानसिक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं, लेकिन इतनी भयावह राष्ट्रीय आपदा के बीच मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है और समय तेजी से हमारे हाथों से फिसल रहा है। भारत को तुरंत इस पर गंभीर चर्चा कर निर्णायक कार्रवाई करना चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने दूसरे पोस्ट में कहा कि मैं जिस भी मां से मिलता हूं, वह मुझसे यही कहती है कि उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस लेकर बड़ा हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा कि हमारे सामने भारत के बच्चों के दम घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार जल्द ही कोई प्लान क्यों नहीं तैयार करती?
उन्होंने कहा कि भारत को एयर पॉल्यूशन पर तुरंत संसद में बहस और हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए एक सख्त लागू करने लायक एक्शन प्लान जरुरी है। हमारे बच्चों को साफ हवा मिलनी चाहिए, बहाने और ध्यान भटकाने वाली चीजें नहीं होनी चाहिए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!