Dark Mode
  • Saturday, 19 July 2025
कैमरे ने खोल दी पोल ! Coldplay के कॉन्सर्ट में लड़की के साथ पकड़े गए एस्ट्रोनोमर के CEO

कैमरे ने खोल दी पोल ! Coldplay के कॉन्सर्ट में लड़की के साथ पकड़े गए एस्ट्रोनोमर के CEO

हाल ही में एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO की सरेआम पोल खुल गई। टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Andy Byron) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल वीडियो में बायरन को उनकी HR हेड क्रिस्टिन कैबॉट (Kristin Cabot) के साथ रोमांस करते देखा गया। दरअसल, Coldplay के एक कॉन्सर्ट के दौरान जब दोनों रोमांस कर रहे थे तभी कैमरे ने उन्हें कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिस्टिन कैबॉट को एंडी बायरन बाहों में कसकर खड़े थे। एंडी बायरन का अफेयर सामने आते ही उनकी पत्नी ने फेसबुक पेज से अपना सरनेम हटा दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर वर्कप्लेस में अफेयर को लेकर बड़ी बहस छिड़ गई है। लोग एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन की कड़ी निंदा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बायरन की पत्नी के लिए सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं।

वायरल वीडियो पर सीईओ एंडी बायरन का बयान

अधिकतर मामलों में यह देखने को मिलता है कि लोग अक्सर सामने आई चीजों से भी मुकर जाते है। हालांकि, एंडी बायरन के सामने आए स्टेटमेंट ने सबको चौंका दिया। एंडी ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। सोशल मीडिया पर एंडी का माफीनामा जमकर वायरल हो रहा है। एंडी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए अपने एक्स पर लिखा, 'मैं उस पल को स्वीकार करना चाहता हूं जो ऑनलाइन है, और उससे हुई निराशा को भी। जो संगीत और आनंद की एक रात होनी चाहिए थी, वह एक सार्वजनिक मंच पर एक गहरी निजी गलती में बदल गई। मैं अपनी पत्नी, अपने परिवार और एस्ट्रोनॉमर की टीम से सच्चे दिल से माफ़ी मांगना चाहता हूं। एक साथी, एक पिता और एक लीडर के रूप में आप मुझसे बेहतर के हकदार हैं।' इसके साथ ही आपको बता दें कि एंडी बायरन उनके सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कमेंट्स फिलहाल ऑफ कर दिए हैं।

कौन हैं एंडी बायरन?

एंडी बायरन एस्ट्रोनॉमर जो एक डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है उसके CEO हैं। बायरन एस्ट्रोनॉमर को जुलाई 2023 से लीड कर रहे हैं। उन्होंने इस कंपनी की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बायरन ने नवंबर 2024 में क्रिस्टिन कैबोट को अपनी कंपनी के HR हेड के तौर पर नियुक्त किया था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!