Dark Mode
  • Saturday, 05 July 2025
कल महिला टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

कल महिला टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

गेकबेर्हा । भारतीय टीम शनिवार को टी20 महिला विश्वकप क्रिकेट मैच में इंग्लैंड का सामना करेगी जो शाम 6.30 बजे शुरू होगा । भारतीय टीम ने अपने पहले दोनो मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य इस मैच में भी जीत दर्ज करना रहेगा पर इसके लिए उसे किसी भी तरह की गलती करने से बचना होगा। इस मैच में जीत से भारतीय टीम को नॉकआउट चरण में प्रवेश मिल जाएगा। इसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया था। इन दो जीत से भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में पहुंच गयी है। भारत की ओर से पहले दोनों मैचों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अच्छा प्रदर्शन किया पर जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिक्स को रन बनाने होंगे।

अब तक के मैचों में शेफाली अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में विफल रही हैं। वहीं उंगली की चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाली मंधाना पिछले मैच में रन नहीं बन पायीं थी। जेमिमा ने पहले मैच में रन बनाये थे पर दूसरे मैच में वह विफल रही। इसके अलावा हरमनप्रीत भी अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है।

उनका सबसे अधिक स्कोर 33 रन रहा है। भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड की स्पिनर चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन से सावधान रहना होगा। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। इसी प्रकार उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ भी अंकुश लगाना होगा। इंग्लैंड की टीम में एलिस कैप्सी जैसी आक्रामक युवा बल्लेबाज हैं।

भारतीय टीम की ओर से अबतक पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है पर टीम का क्षेत्ररक्षण उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है। वहीं इंग्लैंड टीम में भी काफी अच्छी खिलाड़ी हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं रखेगी। अभी तक दोनो ही टीमों के अंक बराबर हैं पर रन औसत के मामले में इंग्लैंड टीम भारत से आगे है।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, कैथरीन साइवर-ब्रंट, नैट साइवर-ब्रंट, लॉरेन विनफील्ड -हिल और डैनी व्याट।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!