युवाओं से पीएम मोदी ने कहा जनता हमेशा सही होती हैं इसी मंत्र को लेकर आगे चलना होगा
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल पर युवाओं को नौकरियों का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री ने रोजगार मेला के दौरान 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस बीच पीएम मोदी ने इन युवाओं को एक खास मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता हमेशा सही है। सरकार और अधिकारियों को अब इसी मंत्र को लेकर चलना होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को केंद्र में रखकर पॉलिसी बनानी होगी।
पीएम मोदी ने पहले की सराकारों को आड़े हाथों लेकर कहा कि पहले की तुलना में भर्ती प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि जैसे हम बिजनस की दुनिया में कहते हैं कंज्यूमर ही हमेशा सही होता है ठीक वैसे ही हमें गवर्नेंस में जनता ही हमेशा सही के मंत्र से आगे बढ़ना होगा। यही भावना हमें काम करने के लिए और शक्ति देती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि जब आप सरकार में नियुक्त होते हैं तब इस सराकारी सेवा कहा जाता है न कि नौकरी कहते है। अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं तब इस जॉब की संज्ञा दी जाती है। पीएम ने आगे कहा कि मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप देश की 140 करोड़ जनता को ध्यान में रखकर काम करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की तुलना में अब भर्ती प्रकिया अधिक व्यवस्थित हुई है। भर्ती प्रक्रिया में पार्दर्शिता और रफ्तार दिखाई दे रही है। यही दोनों चीज सरकार के काम में भी दिखा दे रही है। पीएम मोदी ने कहा कि पहले के समय में नियमित तौर पर होने वाली पदोन्नति में भी अलग-अलग अड़चनें आ जाती थीं।
Sunil Singh
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!