पीएम मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर फहराएंगे केसरिया ध्वज
-रोड शो में लोग, स्कूली बच्चे और स्व-सहायता समूह की महिलाएं करेंगी स्वागत
नई दिल्ली। अयोध्या में 25 नवंबर का दिन ऐतिहासिक होगा। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में होने वाला ध्वजारोहण महोत्सव अभूतपूर्व और अत्यंत भव्य होगा। पीएम मोदी राम मंदिर की मुख्य शिखर पर विशेष केसरिया ध्वज फहराएंगे, जिसे अहमदाबाद के ध्वज-शिल्पकार भरत मेवाड़ा ने तैयार किया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह जिम्मेदारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा साकेत महाविद्यालय आएंगे। यहीं से उनका रोड शो शुरू होगा, जो राम मंदिर तक जाएगा। पूरे मार्ग पर लोग, स्कूली बच्चे और स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र रोड शो को 8 जोन में बांटा है और हर जोन की जिम्मेदारी अलग-अलग महिला समूहों को दी गई है। योजना के मुताबिक पीएम मोदी केवल राम मंदिर में ही जाएंगे। हनुमानगढ़ी में उनके कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह ध्वजारोहण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक वैश्विक घोषणा है कि श्रीराम अब अपने वास्तविक स्थान पर विराजमान हैं। उन्होंने बताया कि भगवान राम का परिवार- लक्ष्मण, हनुमान और सीता अब मंदिर की पहली मंजिल पर विराज रहे हैं और इनकी विशेष आरती भी की जाएगी।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह ध्वज दुनिया को यह संदेश देगा कि मंदिर का प्रमुख निर्माण अब पूर्ण हो चुका है। यह समारोह श्रीराम के गौरव, भारतीय संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। चंपत राय ने बताया कि श्रीराम के संदेश सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में देशभर से कई समुदायों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। पूर्वांचल के साथ गहरा संबंध रखने वाले लगभग 6000-8000 श्रद्धालुओं की सूची तैयार की गई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!