Dark Mode
  • Tuesday, 19 August 2025
रोनाल्डो ने जॉर्जिना के साथ की सगाई

रोनाल्डो ने जॉर्जिना के साथ की सगाई

नौ साल डेट करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना के साथ की सगाई

फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिगेज के साथ सगाई कर ली है। दोनों पिछले नौ साल से साथ हैं। रोड्रिगेज ने सोमवार यानि कि आज इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा की। साझा की गई तस्वीरों में उन्होंने रोनाल्डो के हाथ पर अपना हाथ रखा हुआ है, जिसमें जॉर्जिना की एंगेजमेंट रिंग दिखाई दे रही है। इसके साथ ही जॉर्जिना ने अपने कैप्शन में लिखा है - 'हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।' वहीं बाात करें क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तो उन्होंने अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं किया है। बता दें कि साल 2016 से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब नौ साल बाद उन्होनें इस रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया। रोनाल्डो और जॉर्जिना के कुल 5 बच्चे हैं। जॉर्जिना की ने 2022 में जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। इसके साथ ही जॉर्जिना ने रोनाल्डो के अन्य तीन बच्चों की परवरिश में भी मदद की है। अप्रैल 2022 में कपल को एक दर्दनाक दुख का सामना करना पड़ा। दरअसल, पांच बच्चों में से एक लड़के की मौत हो गई थी।

कौन हैं रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना?

जॉर्जिना रोड्रिगेज एक स्पैनिश मॉडल होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इसके साथ ही जॉर्जिना को नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज 'आई एम जॉर्जीना में देखा गया था। जॉर्जिना का जन्म अर्जेंटीना में और पालन-पोषण स्पेन में हुआ है। कपल अब अपने बच्चों के साथ सऊदी अरब में रहता है, क्योंकि रोनाल्डो सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र का हिस्सा हैं। बता दें कि रोनाल्डो ने पिछले साल सितंबर में क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया था। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा भी वह कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं।

एंगेजमेंट रिंग की कीमत कितनी है?

फोटो में उनकी बड़ी और खूबसूरत डायमंड रिंग साफ दिखाई दे रही है। जैसे ही जॉर्जिना ने अपनी रिंग की फोटो पोस्ट की, पॉपुलर ज्वेलरी इंफ्लुएंसर जूलिया चेफ ने एक वीडियो में इस कीमती पत्थर की खासियत और कीमत के बारे में बता दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या #GeorginaRodriguez के पास 3 मिलियन डॉलर की #EngagementRing है?” इस बात ने इंटरनेट पर सबको चौंका दिया, लोगों का कहना है कि जॉर्जिना ने 9 साल इस रिंग का इंतजार किया है, इसलिए वो डिज़र्व करती हैं। बता दें कि फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म 5 फरवरी 1985 को हुआ था और अभी उनकी उम्र 40 साल है। वहीं जॉर्जिना रॉड्रिगेज का जन्म 27 जनवरी 1994 को हुआ था और वह वर्तमान में 31 साल की हैं। यानि कि दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!