आईएसएल फुटबॉल लीग 14 फरवरी से शुरु होगी : मंडाविया
सभी 14 क्लब भाग लेंगे।
नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल लीग की शुरुआत अगले माह 14 फरवरी 2026 से होगी। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पिछले काफी समय से रुकी इस लीग को शुरु करने की घोषणा की। इस घोषणा से फुटबॉल खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। आईएसएल पिछले काफी समय से रुका हुआ है। इसका कारण फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) के नवीनीकरण का मामला अटका होना था। एफएसडीएल ने एमआरए की अवधि समाप्त होने का हवाला देते हुए कहा था कि सत्र को तय समय पर शुरु नहीं किया जा सकता है। लीग में आईएसएल में शामिल सभी 14 क्लब भाग लेंगे। इनमें मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन एफसी, इंटर काशी एफसी, मुंबई सिटी एफसी, चेन्नईयिन एफसी, एससी दिल्ली, बेंगलुरु एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी, जमशेदपुर एफसी, ओडिशा एफसी, केरल ब्लास्टर्स, एफसी गोवा शामिल हैं। लीग का आयोजन सिंगल-लेग होम एंड अवे प्रारुप में ही किया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!