Dark Mode
  • Monday, 22 December 2025
आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

आज जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदाता सूची में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार आज 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके बाद दावा-आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कुल 5.76 करोड़ फॉर्म जमा किए गए थे। जांच के दौरान करीब 9 लाख फॉर्म ऐसे पाए गए, जिनमें वर्ष 2003 से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा लगभग 8.5 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अभी भी वोटर लिस्ट में दर्ज हैं। कई मामलों में एक ही मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज होने की भी पुष्टि हुई है।इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रदेश में करीब 25 लाख नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की संभावना जताई जा रही है। चुनाव आयोग 23 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद नोटिस जारी कर दावा-आपत्ति आमंत्रित की जाएगी और जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि एस आई आर के दौरान सामने आए आंकड़े मतदाता सूची में लंबे समय से चली आ रही गड़बड़ियों की पुष्टि करते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!