Dark Mode
  • Saturday, 05 July 2025
घर में मृत मिलीं प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम:77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, करियर में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए

घर में मृत मिलीं प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम:77 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, करियर में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए

मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। इसी साल पद्म भूषण से सम्मानित की गईं दक्षिण की मशहूर सिंगर वाणी जयराम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं। शनिवार सुबह वे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

19 भाषाओं में गाए 10,000 से ज्यादा गाने
वाणी जयराम साउथ की फेमस प्लेबैक थीं। 1945 में तमिलनाडु के वैल्लोर में जन्मी वाणी का असली नाम कलैवानी था। वाणी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू समेत कुल 19 भाषाओं में 10,000 से ज्यादा गाने गाए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले ही वाणी ने अपने करियर के 50 साल पूरे किए थे।

उन्हें पद्म भूषण अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है। इतना ही नहीं संगीत क्षेत्र में उमदा प्रदर्शन के लिए वाणी को 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

मेरे तो गिरधर गोपाल के लिए मिला फिल्मफेयर
वाणी ने बॉलीवुड को भी कई बेहतरीन गाने दिए हैं। साल 1980 में वाणी को फिल्म मीरा के मेरे तो गिरधर गोपाल गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 1991 में उन्हें संगीत पीठ सम्मान से भी नवाजा, वाणी ये सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की सिंगर थीं। इस दौरान उनकी उम्र 46 साल थी।

वाणी ने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओ.पी नैय्यर और मदन मोहन जैसे दिग्गज कंपोजर के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्वपनम से की थी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!