Dark Mode
  • Thursday, 03 July 2025
पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा शुरू, BRICS के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को किया उजागर

पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा शुरू, BRICS के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को किया उजागर

नई दिल्ली, 2 जुलाई 2025 — भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से अपनी बहुप्रतीक्षित पांच देशों की यात्रा की शुरुआत कर दी है। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य वैश्विक मंचों पर भारत की भूमिका को मजबूत करना और BRICS जैसे बहुपक्षीय संगठनों में भारत की सक्रिय भागीदारी को और सशक्त बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र और म्यांमार को शामिल करते हुए विभिन्न द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित होगी। यात्रा की शुरुआत ब्राजील से हुई है, जहां वे BRICS सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन में वैश्विक आर्थिक अस्थिरता, विकासशील देशों के लिए वित्तीय समावेशन, और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा से पहले अपने बयान में कहा, “यह यात्रा भारत की वैश्विक प्रतिबद्धताओं और सहयोगात्मक विकास में विश्वास को दर्शाती है। BRICS एक ऐसा मंच है जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं को आवाज देता है और भारत इसमें नेतृत्वकारी भूमिका निभाता रहेगा।”

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे, व्यापार और निवेश पर चर्चा करेंगे, और रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशेंगे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा भारत की विदेश नीति के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक शक्ति संतुलन तेजी से बदल रहा है। पीएम मोदी की यह पहल भारत को एक जिम्मेदार वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है।

यात्रा के अंत में प्रधानमंत्री की वापसी 10 जुलाई को प्रस्तावित है, और इस दौरान भारत कई रणनीतिक साझेदारियों को मजबूती देने की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!