डीआईजी साहब के घर से मिले 5 करोड़ नगद, डेढ किलों सोना और हथियारों का जखीरा
रिश्वतखोरी के आरोप में रंगे हाथों पकड़े गए पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। काली कमाई में अंधे हुए साहब के घर से 5 करोड़ नगर, डेढ़ किलो सोना और हथियारों का जखीरा भी मिला है। सीबीआई के हत्थे चढ़े भुल्लर के यहां 22 लग्ज़री घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां, विदेशी शराब, और कई हथियार मिले थे। अब जांच में पता चला है कि उनकी कई संपत्तियां चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और हिमाचल के सोलन में निवेश के रूप में सामने आ रही हैं।
11 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता ने सीबीआई के चंडीगढ़ कार्यालय में लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि डीआईजी भुल्लर ने उसके खिलाफ दर्ज एक पुराने मुकदमे को निपटाने के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने हर महीने सेवा-पानी के नाम पर पांच लाख रुपये की स्थायी रिश्वत की मांग भी रखी थी। व्यापारी ने जब रकम देने से इनकार किया, तो भुल्लर ने उसे धमकाया कि झूठे केस में फंसा देंगे और उसका स्क्रैप कारोबार बंद करवा देंगे। तंग आकर व्यापारी ने सीबीआई से संपर्क किया। सीबीआई ने तुरंत ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और आरोपी अधिकारी की हर गतिविधि पर नजर रखी। 11 अक्टूबर को व्यापारी और भुल्लर के बीच हुई व्हाट्सएप कॉल को सीबीआई ने रिकॉर्ड किया, जिसमें डीआईजी अपने कथित दलाल कृष्णु को कहते सुने गए 8 फड़ने ने 8, जिन्ना देना नाल नाल फड़ी चल... ओह्नूं कह दे 8 कर दे पूरा। यह बातचीत रिश्वत की डील का पुख्ता सबूत बनी। सीबीआई ने व्यापारी को रिश्वत की पहली किस्त देने का निर्देश दिया। जैसे ही 8 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये कृष्णु को सौंपे गए, सीबीआई की टीम ने मोहाली में भुल्लर के दफ्तर पर धावा बोला और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चंडीगढ़, रोपड़ और मोहाली स्थित भुल्लर के ठिकानों पर छापेमारी की गई। सीबीआई की तलाशी में जो कुछ मिला, उसने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!